ठेंगे पर स्वच्छता अभियान, संचारी रोग से अनजान सड़क को बना डाला कूड़ेदान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण कर हर घर गली को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।गांव की दीवारें स्वच्छता अभियान के स्लोगन साफ सफाई का संदेश दे रही है बावजूद इसके क्षेत्र मे गंदगी का अम्बार स्वच्छता व संचारी रोग अभियान को ठेंगा दिखा रहा है।आबादी क्षेत्र मे गंदगी के ढेर से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ रहा है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का व्यापक असर देखा जा रहा है।स्वच्छता अभियान से गांव व नहर की तस्वीर बदली है लेकिन मिठौरा क्षेत्र के मोहनापुर शिकारपुर से सिंदुरिया मुख्य सड़क पर गंदगी का ढेर व दुर्गंंध फैलाता कूड़ा बीमारी को दावत दे रहा है।गांव मे डस्टबिन लगाए जा रहे हैं लेकिन गंदगी इस गांव की छवि धूमिल कर रही है बावजूद इसके जिम्मेदारो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।इसके अलावा मिठौरा मोरवन मार्ग पर शराब ठेके के पास कूड़े का अम्बार संचारी रोग अभियान को चिढा रहा है।शराब के खाली पैकेट से एक पोखरी भर गयी है और अगल बगल के खेतो मे फैले पैकेट किसानो के लिए मुसीबत बन गये है।वर्षा ऋतु मे जहाँ जलजमाव के दृष्टिगत संक्रामक रोग से बचाव के लिए संचारी रोग अभियान चलाया गया है वही गंदगी का ढेर स्वच्छता अभियान को चिढा रहे है। जब हमारे संवाददाता ने इस पर मिठौरा के वीडीओ बात करना चाहा तो उन्होंने नेटवर्क खराब होने का बहाना फोन काट दिया।बाद में कई बार फोन करने पर फोन नहीं उठा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची